प्रेमी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की ऐसे ले ली जान, बक्से में पैक कर दिया शव

प्रेमी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की ऐसे  ले ली जान, बक्से में पैक कर दिया शव
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब में काशीपुर के एक युवक ने पहले प्रेमिका (Lover) से पहले प्रेम विवाह (Love Marriage) रचाया। कुछ दिनों तक को सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में पति-पत्नी (Husband Wife) पर शक करने लगा।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब में काशीपुर के एक युवक ने प्रेमिका (Lover) से पहले प्रेम विवाह (Love Marriage) रचाया इसके कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में पति-पत्नी (Husband Wife) पर शक करने लगा। युवक को शक था कि उसकी पत्नी (Wife) के किसी दूसरे मर्द से अवैध संबंध (Illicit Relations) हैं। अवैध संबंधों के शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी की निर्मल की हत्या कर कमरे में रखी पेटी में शव छिपा दिया।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, एक प्रवासी जो कि पुरुवाला काशीपुर में रहता था, वह अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था। शक को लेकर उनके बीच में लड़ाई-झगड़ा रहता था। कुछ समय पहले ही उनकी लव मैरिज हुई थी। लेकिन संबंध खराब होने पर ये शादी ज्यादा चली नहीं। पांवटा साहिब पुलिस (Himachal Police) मामले की तय तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों से उसकी पत्नी गायब थी, जिसको लेकर लोगों ने शंका जाहिर करते हुए कहा है कि महिला के पती ने ही उसकी ह्त्या कर उसका शव कमरे में छिपाया है। सूचना के बाद डीएसपी वीरबहादुर खुद मौके पर पहुंचे वह आस पास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि आरोपी पति से पूछताछ चल रही है। बहुत देर पुछताछ के बाद आरोपी पति ने बताया की उसने अपनी पत्नी की मौत कर दी है।

Tags

Next Story