वीकेंड पर हिमाचल में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, होटलों में नहीं हैं कमरे, सड़कों पर जाम जैसी स्थिति

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना की बंदिशें कम होने के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों (Tourist) के जाने सिलसिला जारी है। आलम यह है कि प्रदेश के अंदर होटलों (Hotels) में कमरों (Room) की कमी होने लगी है। हाल यह है कि राजधानी शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, खज्जियार, चायल, कसौली, कुल्लू के सभी होटल पैक हैं। प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलज़ार हो गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में झुलसती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। कई जगह तो बाहर से आए सैलानी कमरे तलाश रहे हैं लेकिन ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। होटलों के अलावा होम स्टे और बेड एंड ब्रेक फास्ट इकाइयां भी पैक हैं।
अगर धर्मशाला की बात करें तो यहां होटल्स में ऑनलाइन बुकिंग हो नहीं रही, ऑफलाइन भी कमरे मिल नहीं रहे। वीकेंड होने के कारण सभी होटलों में सौ फ़ीसदी बुकिंग हो चुकी है। मैक्लोडगंज तक पहुंचने में पर्यटकों को जाम की भयानक स्थिति से होकर गुजरना पड़ रहा। कोरोना काल में हिमाचल में सरकार की ओर से पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदियां लगा रखी थीं और जब कोविड की दूसरी लहर जैसे ही थमी और सरकार ने पाबंदियां हटाई तो अब टूरिस्ट का पहाड़ों की ओर उमड़ पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटक सौ फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाने की मांग उठा रहे हैं। शिमला के एतिहासिक रिज और मालरोड पर शनिवार को सैलानियों की खूब रौनक रही। हिमाचल में पर्य़टकों के आने से कोरोना काल में मंदी के दौर से गुजर रहे पर्यटन व्यवसाय को संजीवनी मिली है। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा और उपाध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वीकेंड पर 90 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने से भी सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ है। दिल्ली से शिमला के लिए एचआरटीसी की वोल्वो बसें पैक चल रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS