पहले जेसीबी चालक को पिलाई शराब बाद में कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले के गांव ब्रयोगी में जेसीबी आपरेटर की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। इस वारदात के संबंध में पुलिस एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस (Police) ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आईपीसी 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू (Investigation Start) कर दी है। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र मेहर सिंह गांव मैहतपुर तहसील मुकेरिया के रूप में हुई है। जबकि मामले में आरोपी उसके साथी जोगिंद्ररू से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता मेहर चंद ने पुलिस को बताया कि वह अपने ढाबे में पत्नी के साथ रहता है। घटना के दौरान वह अपने दोस्त किशोरी लाल बघोण के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान कुछ समय बाद करीब सात बजे ढाबे पर दुनी चंद्र उर्फ जोगिंद्र गांव लटाग जलशक्ति विभाग के ठेकेदार के पास काम पर लगा जेसीबी ड्राइवर प्रवीण कुमार पुत्र मेहर सिंह गांव मैहतपुर तहसील मुकेरिया और पंजाब का एक अन्य व्यक्ति उनके पास आया।
लेकिन कुछ समय बाद जेसीबी ड्राइवर के साथ आया तीसरा व्यक्ति चला गया, जिसके बाद जेसीबी ड्राइवर और जोगिंद्ररू बैठे रहे। इसके बाद मेहर चंद ढाबे में बैंच पर ही सो गया, लेकिन करीब आठ बजे उसे उसके दोस्त किशोरी लाल ने जगाया व बताया कि जो ड्राइवर यहां बैठा था। उसको जोगिंदरू्र उर्फ दुन्नी चंद ने दरवाजे के पास से लात मारी व ड्राइवर दरवाजे से नीचे खड्ड की तरफ गिर गया है।
उसके बाद जोगिंद्ररू भी नीचे को चला गया और कुछ समय वहां से वापस आ गया और बताया कि जेसीबी चालक नीचे नहीं मिला है। इसके बाद जोगिंद्ररू और मेरी पत्नी जब फिर से नीचे गए थे तो जेसीबी चालक खड्ड में बेहोश घायल पड़ा हुआ था। इसके बाद जोगिंद्ररू ही उसे खुद अस्पताल ले गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं, एचएसओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS