किन्नौर लैंडस्लाइड: हादसे के कारणों का अध्ययन करने के लिए केंद्र से कई टीमें पहुंची निगुलसरी

किन्नौर लैंडस्लाइड: हादसे के कारणों का अध्ययन करने के लिए केंद्र से कई टीमें पहुंची निगुलसरी
X
केंद्र सरकार (Central Government) की कई टीमें भूस्खलन (Landslide) और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने लिए किन्नौर जिले (Kinnaur district) के भूस्खलन स्थल निगुलसारी में पहुंचीं हैं।

केंद्र सरकार (Central Government) की कई टीमें भूस्खलन (Landslide) और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने लिए किन्नौर जिले (Kinnaur district) के भूस्खलन स्थल निगुलसारी में पहुंचीं हैं। आपको बता दें कि 7 दिन पहले किन्नौर जिले में भारी लैंडस्लाइड हुआ जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी। अब केंद्र से जो टीम निगुलसरी में हुए भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने लिए केंद्र सरकार की कई टीमें पहुंची है।

आपको बता दें कि जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के भू वैज्ञानिक भूस्खलन का अध्ययन कर रहे हैं। गौरतलब है कि निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने के हादसे के सातवें दिन मंगलवार को तीन और लोगों के शव निकाले गए थे। सभी शवों को निकाल लिया गया है। इस हादसे में मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है। यह टीम हादसे के कारणों के बारे में जांच कर रही है।जाच कर भू वैज्ञानिक यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हादसा क्यों और कैसे हुआ। इसके बाद लोग यह जानने की भी कोशिश करेंगे की ऐसे हादसे आग ना हों, या इन हादसे से समया रहते बचा जा सके। राहत और बचाव दल की टीमें यह जाननें में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि सबसे लंबे और कठिन सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है। सात दिन तक जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ, पुलिस विभाग, आईटीबीपी, सीआईएसएफ एसजेवीएन, गृहरक्षक और अन्य बचाव दलों के 200 से अधिक जवान, स्थानीय लोग बचाव एवं सर्च अभियान में जुटे रहे। घटनास्थल पर पत्थर गिर रहे थे बावजूद इसके बचाव दल डटे रहे।

Tags

Next Story