हिमाचल के इस जिले ने कोरोना से जीती जंग, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला कोरोनावायरस से लड़ाई जीत गया है। जिले को फिलहाल कोरोना फ्री घोषित कर दिया है। पूरे जिले में अब कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है। वहीं इस जिले में अब तक 1258 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 12 की जान चली गई है। वहीं, 1,246 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हालांकि अभी कोरोना का कहर थमा नहीं है। इसलिए लाहौल स्पीति के लोगों को कोरोना फ्री होने और कोरोना से बरकरार सावधानी बरतने की जरूरत है।
लाहौल स्पीति जिले की बात करें तो यहां पर सबसे बाद कोरोना का हमला हुआ है। 29 जून को पहली बार दो मामले सामने आए थे। सितंबर में 19, अक्टूबर में 166 मामले हो गए। अक्टूबर तक लाहौल स्पीति में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। वहीं, नवंबर माह में पूरे प्रदेश सहित लाहुल स्पीति में भी कोरोना ने कहर बरपाया। जिले में कुल मामलों की संख्या 1,075 पहुंच गई थी वहीं 9 लोगों की मृत्यु भी हुई।
अब तक किस जिले में कितनों की हुई मौत और कितने हुए ठीक
शिमला में 263, कांगड़ा में 202, मंडी में 124, कुल्लू में 83, सोलन में 72, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 42, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है। शिमला के 10,054, मंडी के 9,768, कांगड़ा के 7,930, सोलन के 6,622, कुल्लू के 4,316, सिरमौर के 3,358, हमीरपुर के 2,974, बिलासपुर (Bilaspur) के 2,887, चंबा के 2,886, ऊना के 2,800, किन्नौर के 1,322 और लाहुल स्पीति के 1,246 ठीक हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS