Video Viral: सिरमौर जिले की लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल, यह मंजर देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

Video Viral: सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पांवटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला नेशनल हाईवे 707 बड़वास के पास लगभग 50 से 100 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित हो गया है। सड़क धंसने के बाद से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। लैंडस्लाइड के वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वायरल वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। आपको बता दें कि हिमाचल में बरसात के समय में लैंडस्लाइड के वीडियो सामने आते रहते हैं।
Disturbing footage coming in from #Sirmour in Himachal Pradesh. Road caves in due to landslide.
— tripoto (@tripoto) July 30, 2021
No reports on injuries or casualties yet. pic.twitter.com/spggf4UQt1
बता दें कि पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड- खेरवा के रास्ते मशु-च्योग- जाखना होते हुए कफोटा पहुंच सकते हैं। हिमाचल पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर tripoto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 100 views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो आज का ही है। लैंडस्लाइड होने की वजह से सीएम जयराम ठाकुर का दौरा भी केंसल हो गया है। वहीं इस लैंडस्लाइड के बाद से पांच जिलों में आज बाढ़ की चेतावनी, दो अगस्त तक येलो अलर्ट हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS