शिमला में नेशनल हाइवे-5 पर गिरा पहाड़, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले (Shimla district) के ज्योरी इलाके में नेशनल हाईवे-5 पर यह भूस्खलन (Landslide) हुआ। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है। जिसकी वजह से पहाड़ दर रहे हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर काई नहीं था। अभी तक कोई मानव या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इस भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 (National Highway-5) अवरुद्ध हो गया है। जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम रामपुर और एक पुलिस टीम को तैनात किया हैं। फिलहाल रास्ते से मलवा हटाने का कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे का एक वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय ये हादसा हुआ, तो मौके पर बहुत से लोग मौजूद थे। लेकिन पहाड़ के सड़क पर गिरने से पहले उन्होने भागकर अपनी जान बचा ली। हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले किन्नौर के सांगला-छितकूल मार्ग पर 25 जुलाई को बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था। यहां पहाड़ से पत्थर गिरने से एक टूरिस्ट वाहन चपेट में आ गया था। इसमें 9 लोगों की जान चली गई थी। वहीं तीन लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बरसात के मौसम में प्रशासन ने पर्यटकों से भी सड़कों पर वाहन कम गति पर चलाने को कहा है जिससे हादसों से बचा जा सके। क्योंकि बारिश की वजह से रास्तों पर फिसलन हो जाती है। जिससे जानमाल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS