महंगाई की मार की वजह से खुमार चढ़ाना होगा महंगा, स्कॉच से लेकर व्हिस्की की कीमतों में भारी इजाफा

शराब के शौकीनों को अब जाम छलकाने के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। नई आबकारी नीति के तहत शराब के दामों में इजाफा किया गया है। एक तरफ जहां हिमाचल में अंग्रेजी शराब के दामों में पांच से 55 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, देसी शराब के रेट में कमी की गई है।
नई आबकारी नीति के तहत वाइन शॉप के रिन्युअल के लिए चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई हैं। साल 2022-23 के दौरान 2,131 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया गया है। जबकि बीते साल 2021-22 से 264 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रदेश सरकार ने इस बार वाइन शॉप के रिन्युअल को मंजूरी दी है। इस पहले वाइन शॉप की नीलामी की जाती थी। साल 2022—23 के लिए सरकार ने विभाग का लक्ष्य प्रतिशत बढ़ा दिया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को लाइसेंस फीस समेत एक्साइज ड्यूटियों में इजाफा करना पड़ा है। यही वजह है कि प्रदेश में शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
देसी शराब के दामों में की गई कमी
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मार्च 2022 साल 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति को हरी झंडी दी गई थी। जिसमें देसी शराब की कीमतों में 16 प्रतिशत की कमी गई। साथ ही लाइसेंस फीस को भी सरकार ने कम किया है। माना जा रहा है कि ऐसा पड़ोसी राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी को देखते हुए किया गया है।
अधिक वसूली नहीं कर सकेंगे वाइन शॉप संचालक
वाइन शॉप संचालक अधिक प्रिंट रेट से अधिक दामों पर शराब नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए सरकार ने संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। शिकायत मिलने पर वाइन शॉप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तय दामों से अधिक वसूली करने पर ग्राहक आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।
ग्राहक अधिकतम खरीद सकेगा चार बोतलें
नई आबकारी नीति के तहत ग्राहकों के लिए वाइन शॉप से शराब खरीदने की अधिकतम सीमा भी तय की गई है। ठेके से एक व्यक्ति चार की शराब की बोतल खरीद सकता है। साथ ही बीयर की 24 बोतलें शराब लेकर जाने के लिए अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकता है।
शराब ब्रांड (बोतल) 2022-23 2021-22 में दाम (रुपये में)
Peter Scott Black Single Malt 3085 3030
100 Piper 12 Year Scotch 2125 2070
Blander pride rare premium 960 905
Royal stag 700 650
Royal Challenge Gold 700 650
All season 700 650
8PM Gold Deluxe 590 545
Officer Choice Blue Pure 615 570
Old Monk Supreme Rum 785 720
Solan number one 615 570
Aristocrat Premium Classic 615 570
Golfer Pride Premium 725 675
Imperial Blue Superior 615 570
Bagpiper deluxe 410 405
Signature rare 940 890
Diplomat 415 410
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS