सास ससुर के साथ सरकारी आवास में रह रहे मैनेजर ने उठाया खौफनाक कदम, इस बात पर दे दी जान

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) शहर से सनसनीखेज आत्महत्या मामला (suicide case) सामने आया है। यहा भ्युली स्थित सरकारी आवास कॉलोनी में 35 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल तहसील सरकाघाट स्थित गांव चलोग डाकघर भद्रबाड के रहने वाले के तौर पर हुई है। युवक मंडी में ही एसआरएल लैब (SRL Lab) में बतौर मैनेजर कार्यरत था। युवक यहां अपने सास-ससुर के साथ भ्युली में रह रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब विपिन की सास मंगलवार दोपहर को उसे भोजन के लिए बुलाने गई तो कमरे का गेट भीतर से बंद था। सास ने कई बार आवाज दी। लेकिन गेट नहीं खुला। फिर महिला ने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया। उस वक्त विपिन का शव कमरे में पंखे से झूला हुआ था।
ससुराल वालों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस (Police) को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पत्नी सोलन में शिक्षा विभाग में कार्यरत बताई गई है। घटना की सूचना पत्नी व परिजन को दे दी है। वो भ्यूली पहुंच रहे हैं।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विपिन ने आत्महत्या किस वजह से की है। इसको लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया है। पत्नी व परिजनों के पहुंचने के बाद विपिन के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS