Mandi: नाबालिग लड़की हुई गर्भवती, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक नाबालिग के गर्भवती होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की कम से कम 7 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस (Police) व बाल विकास विभाग के सहयोग से चौहारघाटी के उक्त क्षेत्र जहां बालिका रह रही थी का दौरा किया। चाइल्ड लाइन के अनुसार उन्हें 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जोगिंद्रनगर गुम्मा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 15 साल है ने शादी कर ली है और गर्भवती है।
इस पर टीम के सदस्यों शांता देवी व अनिल कुमार ने बालिका के घर का दौरा किया। मगर बालिका घर पर नहीं मिली। छानबीन के दौरान टीम को पता चला कि बालिका चौहार घाटी क्षेत्र के एक गांव में किसी लड़के के घर में रह रही है। जहां पर वह लड़के के घर में मौजूद पाई गई है व 6-7 महीनों की गर्भवती है।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने रेस्क्यू करके बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और फिर उसे उसकी माता के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में अगली कार्रवाई बाल कल्याण समिति कर रही है। इस घटना की पुष्टि चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक अच्छर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS