ज्योति संदिग्ध मौत मामला: भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरे, उचस्तरीय जांच की मांग उठाई

ज्योति संदिग्ध मौत मामला: भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरे, उचस्तरीय जांच की मांग उठाई
X
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ज्योति सदिंग्ध मौत मामले को लेकर लोग सड़क पर उतर आए। जो ज्योति को न्याय दो की मांग उठा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में युवा वर्ग भी शामिल हुआ। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में जोगिंदनगर में 23 वर्षीय की ज्योति की सदिंग्ध मौत केस (Jyoti's Suspicious Death Case) में आज लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा। ज्योति के मायके वालों के साथ बड़ी संख्या में हराबाग के ग्राम वासी सड़कों पर उतरे। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान हाईवे जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने जोगिंद्रनगर (jogindernagar) थाने का भी घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने जोगिंद्र नगर के मुख्य चौक पर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ बैठी हुई दिखाई दे रही थी। मौके पर तनाव के हालातों को देखते हुए पुलिस (Police) बल भी उपस्थित रहा। उस वक्त हाईवे व थाना चौक पूरी तरह से जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हल्की धक्का मुक्की देखी गई। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गईं।

हराबाग से जोगिन्दरनगर शहर तक शनिवार को कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर अनिल कुमार के साथ दर्जनों छात्रों ने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की उचस्तरीय जांच कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही केस से संबंधित अन्य फरार आरोपितों को दबोचने की मांग उठाई। साथ ही इन लोगों ने ज्योति की हत्या (Murder) व आत्महत्या (suicide) से जुड़े रहस्य पर भी प्रश्न उठाए। साथ पूरे केस की सत्यता सामने लाने के लिए मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह लाश मिली है, उक्त जगह गुडूही गांव से महज आठ किलोमीटर दूरी पर है। ज्योति को न्याय दिलाने के लिए निकाली गई रैली में भारी संख्या में युवा वर्ग भी शामिल हुआ। जो मांग उठा रहे थे कि ज्योति को न्याय मिले, हम न्याय चाहते हैं। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए।

आपको बता दें ज्योति के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई। फिर शव जंगल में फैंका गया। इन्होंने पुलिस कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न उठाए हैं। क्योंकि एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस लापता ज्याति को तलाश नहीं सकी थी।

आपको बता दें जोगिंदर नगर स्थित गडूही गांव निवासी 23 वर्षीय ज्योति 8 अगस्त को गुम हुई थी। करीब एक माह बाद जंगल में उसकी सड़ी गली लाश मिली। ज्योति का सिर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पाया गया। बुधवार को ज्याति का दाह संस्कार हुआ था। इसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर ज्योति की हत्या करने का आरोप लगाया। वैसे पुलिस ने मामले को लेकर ज्योति के पति शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। जिस दिन ज्योति घर से गुम हुई थी। उस ज्योति के उसके ससुराल वाला से विवाद भी हुआ था।

Tags

Next Story