Mausam Ki Jankari: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी, इन जिलों में अलर्ट जारी

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी, इन जिलों में अलर्ट जारी
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कल से बारिश और बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी किया हुआ है।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कल से बारिश और बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी किया हुआ है। प्रदेश के आठ जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सोमवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Alert Issued) हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है। कुल्लू और लाहौल घाटी (Kullu and Lahaul Valley) में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग के साथ कुंजुम दर्रा होकर गुजरने वाला मनाली-ग्रांफू-काजा राष्ट्रीय राजमार्ग-505 यातायात के लिए बंद हो गया है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, कोकसर में पांच सेंटीमीटर, कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तथा बारालाचा में 40 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व लाहौल के निचले क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वहीं जिला मुख्यालय ढालपुर में बारिश से कुल्लू दशहरा का मजा किरकिरा हो गया है। देवता भी बाहर नहीं निकल सके और देवलू भी ठंड के चलते अस्थायी शिविरों में दुबके रहे। मनाली लेह मार्ग के तहत आने वाले सरचू में एक पर्यटक की मौत हो गई है। ऊंचाई में पर्यटक को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 67 वर्षीय संजीव कुमार सिन्हा पुत्र पीएन सिन्हा निवासी महात्मा गांधी बास पार्क जगदीश भागलपुर बिहार के रूप में हुई है।


Tags

Next Story