Mausam Ki Jankari: हिमाचल में अगले तीन दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में अगले तीन दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
X
mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर और डलहौजी में तीन दिन के दौरान गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के तहत उक्त क्षेत्रों में 24 से 26 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होगी।

mausam ki jankari: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर और डलहौजी में तीन दिन के दौरान गर्जन के साथ भारी बारिश होगी। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के तहत उक्त क्षेत्रों में 24 से 26 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होगी। राज्य में 26 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादल घिरे रहे।

राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश हुई, मगर मैदानी इलाकों में दिन भर मौसम मिला-जुला बना रहा। इससे अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है, मगर राज्य में अभी भी अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हुई है। मनाली में सबसे ज्यादा 32 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा कोठी में 18, बंजार में 17, जुब्बल में 16, गोहर व खेरी में 14, डलहौजी में 13, पांवटा साहिब में 10 और नाहन में नौ मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 24 से 26 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होगी। राज्य में 26 जुलाई तक बारिश होगी।

Tags

Next Story