Mausam ki jankari: हिमाचल के सिरमौर में भारी बारिश, 30 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर

Mausam ki jankari: हिमाचल के सिरमौर में भारी बारिश, 30 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
X
हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। राज्य में बीते 24 घटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। इस दौरान सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, सिरमौर व चंबा में आगामी तीन दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होगी।

हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। राज्य में बीते 24 घटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। इस दौरान सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, सिरमौर व चंबा में आगामी तीन दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य में 30 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य में सोमवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। दिन भर धुंध छाई रही और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

बारिश होने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आंकी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान सिरमौर जिला के कुछ स्थानों बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। रेणुकाजी में सबसे ज्यादा 124 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 30 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। 25 से 27 अगस्त तक मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होगी।

Tags

Next Story