Mausam Ki Jankari: हिमाचल के मैदानी जिलों में 6 मार्च से बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल...

Mausam Ki Jankari: हिमाचल के मैदानी जिलों में 6 मार्च से बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल...
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में जनवरी और फरवरी के महीने में हल्की-फुल्की बारिश (Rain) देखने को मिली है। बारिश ना होने से यहां के किसान और बागवान परेशान (Upset) हैं। लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने इस महीने में बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल प्रदेश में तेज हवाएं चल रही हैं।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में जनवरी और फरवरी के महीने में हल्की-फुल्की बारिश (Rain) देखने को मिली है। बारिश ना होने से यहां के किसान और बागवान परेशान (Upset) हैं। लेकिन मौसम विभाग (IMD) ने इस महीने में बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल प्रदेश में तेज हवाएं चल रही हैं। जिससे खेतों की नमी खत्म हो गई है। अब मार्च में मौसम (Himachal pradesh weather) बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी (Rain and snowfall) के आसार हैं। मंगलवार को सोमवार की तरह सूबे में तेज धूप खिली है। तापमान में लगातार इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री चल रहा है। सोमवार को सूबे में सबसे अधिक पारा ऊना के बरठीं में 34.8 डिग्री दर्ज हुआ था।

प्रदेश में तीन मार्च से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मध्य पर्वतीय जिले शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तीन और छह मार्च को अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उच्च पर्वतीय जिलों में किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 3 मार्च, 4, 6 मार्च, 7 और 8 मार्च को बर्फबारी का अनुमान है। वहीं इन मैदानी जिलों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में छह और सात मार्च बारिश और अंधड़ के आसार हैं।

राजधानी सहित अन्य जिलों का तापमान

आज राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा। सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3, कल्पा में 0.8, मनाली में 3.2, सोलन में 6.3, कुफरी में 3.9, डलहौजी में 5.9, मंडी में 5.1, भुंतर 5.3, सुंदरनगर में 5.7, शिमला में 7.1, धर्मशाला में 8.8, कांगड़ा में 8.3, बिलासपुर में 10.0, हमीरपुर में 9.8, ऊना में 7.2 और नाहन में 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Tags

Next Story