Mausam Ki Jankari: हिमाचल में बारिश से सड़कों पर बढ़ी फिसलन, पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने पर रोक

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में बारिश से सड़कों पर बढ़ी फिसलन, पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने पर रोक
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में लगातार दूसरे दिन भी बारिश (Rain) होने से प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ऊंचाई वाली जगहों पर घुमने जाने के लिए मना किया हुआ है। क्योंकि बारिश और बर्फबारी (Snowfall) होने से प्रदेश में फिसलन बढ़ गई है।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में लगातार दूसरे दिन भी बारिश (Rain) होने से प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ऊंचाई वाली जगहों पर घुमने जाने के लिए मना किया हुआ है। क्योंकि बारिश और बर्फबारी (Snowfall) होने से प्रदेश में फिसलन बढ़ गई है। जिससे गाड़ी पिसलने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन इस लिए ही प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। क्योंकि अकसर पर्यटकों (Tourists) की गाड़ियां फिसलने से सैलानी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम के मिजाज को देखते हुए डीसी किन्नौर ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के तहत डीसी किन्नौर (DC Kinnaur) हेमराज बैरवा ने जिला वासियों सहित पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे आगामी दो दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं, साथ ही अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें।

इस दौरान बारिश व बर्फबारी के कारण ल्हासे व पत्थरों के गिरने का खतरा हो सकता है। बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को अलर्ट कर रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटा जा सके। प्रदेश में कल भी बारिश (Rain) हुई थी जिससे फिसलन की स्थिति बनी हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में प्रशासन ने सैलानियों के जाने पर रोक लगा दी है।

मौसम विभाग (IMD) के निदेशक मनमोहन सिंह ने जानकारी दी की आगामी 48 घंटों में मौसम की खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश में अभी और भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बाद मौसम साफ रहने की संभावाना है।

Tags

Next Story