Mausam Ki Jankari: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

Mausam Ki Jankari: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में रात से ही झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है। मौसम विभाग (Weather Department) ने इस बारे में पहले ही अलर्ट जारी (Alert Issued) कर दिया था।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में रात से ही झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है। मौसम विभाग (Weather Department) ने इस बारे में पहले ही अलर्ट जारी (Alert Issued) कर दिया था। आपको बता दें कि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) हुई है। इस बारिश से लग रहा है कि प्रदेश में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के ऊचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी (Snowfall) की संभावना भी जताई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग ने इन 7 जिलों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि इस दौरान शिमला, बिलासपुर, सोलन, मंडी, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू और किन्नौर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। जबकि कुछ जगह बर्फबारी होने की संभावना है। आपको बात दें कि शुक्रवार को रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, पिन पार्वती तथा कुंजुम दर्रा में बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं विभाग ने प्रदेश में दोबारा शुरू हुई बारिश को 8 व 9 सितंबर तक होने की संभावना जताई है। इस दौरान लगभग प्रदेश के सभी जिलों में मौसम खराब बना रहेगा। इस बारिश में यह भी संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के डेमों में भी पानी की मात्रा भी बढ़ सकती है।

Tags

Next Story