Mausam Ki Jankari: हिमाचल में भारी बारिश, देवनगर में पहाड़ी से गिरे पत्थर, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का दौर जारी है। बारिश के चलते जगह-जगह पर भूस्खलन( land slide) के चलते मार्ग बंद (Road Closed) हो रहे हैं और नुकसान हो रहा है। राजधानी शिमला (Shimla) के देवनगर (Devnagar) में बारिश के चलते पत्थर गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है। देर रात हुए इस हादसे के बाद चट्टान से अब भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि शिमला (Shimla) में बीती रात जम कर बारिश हुई है और जगह जगह भूस्खलन भी हुआ है। शिमला के देवनगर में पत्थर गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे का बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को हटाया गया है। शिमला के कई उपनगरों में सड़क किनारे लोग गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। बरसात के इस मौसम में पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरते रहते हैं। कुछ समय पहले भी इसी क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ था।
यहां हुई इतनी बारिश
आपको बता दें कि रात को नालागढ़ में 56, झंडूता में 40, बिलासपुर 38, गुलेर 24, राजगढ़-गगल में 22, सराहन-रामपुर में 17, वांगतू में 13, बरठीं में 11, शिमला-नाहन में 8, करसोग में 6 और बंजार-नयनादेवी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। वहीं, बुधवार को चौबीस घँटे में बिलासपुर में 38 एमएम, शिमला में 8 एमएम, सोलन में 4 और नाहन में 8 एमएम पानी बरसा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS