Mausam Ki Jankari: हिमाचल में कल भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, जानें अपने शहर का हाल

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में कल भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, जानें अपने शहर का हाल
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कल यानी 4 अप्रैल को भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कल यानी 4 अप्रैल को भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना हैं। मौसम विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। जो किसानों व बागबानों की मेहनत पर पानी फेर सकता है, जबकि प्रदेश में आठ अप्रैल के बाद मौसम साफ बना रहेगा।

प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शनिवार को दिन के समय मौसम (Weather) साफ बना रहा। दिन भर धूप खिली रही। धूप के खिलने से अधिकतम तापमान (Maximum temperature) में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ौतरी आई है। हालांकि दोपहर बाद मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहरों के प्रवाह से तापमान में गिरावट आई है।

मगर मैदानी इलाकों के पारे में बीते रोज के मुकाबले उछाल रिकॉर्ड किया गया है। धर्मशाला (Dharamsala) व नाहन व शिमला (Shimla) के तापमान में बीते रोज के मुकाबले गिरावट आई है। इसके अलावा समूचे प्रदेश के तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है। चंबा में तीन डिग्री तक का उछाल आया है।

वहीं ऊना, केलागं व डलहौजी के पारे में दो डिग्री तक की बढौतरी आई है। तापमान में बढौतरी आने से प्रदेश के मैदानी इलाकों (State plains) में दिन के समय गर्मी फिर से पसीने छुड़ाने लगी है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने बताया कि प्रदेश में पांच से सात अप्रैल के दौरान भारी बारिश व ओलावृष्टि (Heavy Rain & Hail) होगी, जबकि आठ व नौ अप्रैल को मौसम साफ बना रहेगा।

Tags

Next Story