Mausam Ki Jankari: हिमाचल में फिर बदला मौसम, शिमला में हुई बारिश, कई जिलों में अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल (Himachal) में आज फिर मौसम (Weather) ने करवट बदल ली है। राजधानी शिमला में बारिश (Rain) व ओलावृष्टि हुई है। वहीं, नीचले क्षेत्रों में कुछ जगह भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ताजा अपडेट के अनुसार लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सोलन और सिरमौर के अधिकांश क्षेत्रों में आज और कल मौसम खराब रहने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान लगाया गया है।
वहीं शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा, सोलन व सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। यहां अलग-अलग जगहों आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 23 से 29 मई तक मौसम साफ रहेगा। आज के लिए ही आंधी व गरज के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। 25 मई से 29 मई तक पूरे हिमाचल में मौसम साफ रहेगा।
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14.7 और अधिकतम 25.5, सुंदरनगर का 16.5 और 33.2, भुंतर का 12.7 और 31.6, कल्पा का 6.6 और 20.4, धर्मशाला (Dharamshala) का 15.4 और 26.8, ऊना (Una) का 22.0 और 38.0, नाहन का 20.3 और 30.9, केलांग का 4.8 और 16.0, पालमपुर का 16.5 और 28.5, सोलन का 14.4 और 31.5, मनाली का 9.0 और 24.2, कांगड़ा (Kangra) का 19.2 और 33.2, मंडी का 16.0 और 33.1, बिलासपुर का 19.0 और 37.8, हमीरपुर का 18.7 और 37.4, चंबा का 16.0 और 31.4, डलहौजी का 13.4 और 18.9 व कुफरी का 12.3 और 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS