Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 4 अगस्त तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 4 अगस्त तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चार अगस्त तक मौसम (Mausam) खराब बना रहेगा। विभाग ने 4 अगस्त तक भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है।

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चार अगस्त तक मौसम (Mausam) खराब बना रहेगा। विभाग ने 4 अगस्त तक भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department) की ओर से चेतावनी जारी की गई है। वहीं 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई है। दो अगस्त तक का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।

नारकंडा का सबसे कम और पावंटा साहिब का सबसे ज्यादा तापमान रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की और से चेतावनी जारी की गई है कि राज्य में बारिश का मौसम बना हुआ है। ऐसे में लोग नदी, नालों और ऐसी जगहों पर न जाए जहां पर लैंड स्लाइड होती हो। वहीं पावंटा साहिब में लैंडस्लाइड से एक सड़क से बहने की भी खबर है।

आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण अधिकतम तापमान भी पांच से छह डिग्री तक की कमी दर्ज की गई हैं। अधिकतम तापमान में नौ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में आज और कल भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है और सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने को कहा गया है। क्योंकि पिछले दिनों हुई भारी बारिश में 10 लोग अभी भी लापता हैं। पिछले दिनों जैसी घटना ना हो इसके लिए प्रशासन इस बार अलर्ट पर है।

Tags

Next Story