Mausam Ki Jankari: आसमान में छाए हल्के बादल, कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: आसमान में छाए हल्के बादल, कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट
X
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी का यलो अलर्ट (Alert Issued) है।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी का यलो अलर्ट (Alert Issued) है। 25 अक्तूबर से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। राजधानी शिमला (Shimla) में शनिवार को मौसम साफ रहा लेकिन आज आसमान में बादल छाए हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम के समय शहर में हल्के बादल छाए हुए थे। रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का जारी है। चंबा के पांगी, सुराल भटोरी, हुडान, चस्क, कुमार भटोरी और साच दर्रा में शनिवार सुबह पांच से छह इंच ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बर्फबारी से साच दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है। शनिवार को प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई।

बर्फबारी से कई रास्ते बंद

लाहौल-स्पीति के सभी दर्रों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। बर्फबारी से दर्रों की बहाली में जुटे बीआरओ का कार्य भी प्रभावित हो गया है। प्रदेश में रात से साढ़े 15 हजार फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। दूसरी ओर कुंजम दर्रे के बातल में अभी भी 21 लोग व वाहन चालक अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर 27 से 29 अक्तूबर तक बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है।

अटल टनल में वाहनों की आवाजाही बंद

मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उपायुक्त ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहुल का रुख न करें। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि सभी दर्रों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Tags

Next Story