Mausam Ki Jankari: प्रदेश में धूप खिलने से चढ़ा पारा, ऊना का तापमान 38 डिग्री पार

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मैदानी इलाके फिर से तपने लगे है। ऊना का पारा (Temperature) 38 डिग्री से पार हो गया है। ऊना के साथ-साथ बिलासपुर व हमीरपुर में दिन के समय लोगों को प्रचड़ गर्मी (Heat) का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी इलाकों (Plains) में सोमवार को भी लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है।
जबकि मैदानी इलाकों में 18 से 22 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। पहाड़ों पर पूरे सप्ताह के दौरान बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर व डलहौजी के एक दो स्थानों पर 19 व 20 मई को भारी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होगी।
इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर का 37.8 डिग्री व हमीरपुर में 36.5 डिग्री दर्ज किया गया है। सुंदरनगर, भुंतर, ऊना, नाहन, सोलन, कांगड़ा, बिलासुपर व हमीरपुर के तापमान दो डिग्री तक बढ़ोतरी आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 22 मई तक मौसम खराब बना रहेगा।
कहां कितना तापमान
राजधानी शिमला अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुंदरनगर में 32.6, भुंतर में 31.8, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 25.8, ऊना में 38.2, नाहन में 33.0, केलांग में 15.5, कांगड़ा में 34.1, डलहौजी में 19.6, वहीं 16.2, बिलासपुर में 37.8, हमीरपुर में 36.5, चंबा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS