Mausam Ki Jankari: हिमाचल में सुहावना हुआ मौसम, कल और परसों बारिश की संभावना

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh weather) में मौसम सुहावना हो गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश में 17 और 18 मार्च को बारिश की संभावना है। हांलाकि मौसम विभाग के पीछे कई बार के अनुमान गलत साबित हुए हैं। वहीं उच्च पर्वतीय जिले किन्नौर और लाहौल स्पीति में 19 मार्च और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 18 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 19 और 20 मार्च को पूरे प्रदेश में धूप खिलने और 21 मार्च को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 मार्च, 19 और 20 मार्च को मौसम साफ होगा। हालांकि, 17 और 18 मार्च को इन इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 17 से 21 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेह मनाली हाईवे की बहाली के लिए हिमाचल प्रदेश में बारालाचा दर्रे से सरचू तक बर्फ हटाने की शुरुआत करने के लिए बीआरओ की पांच सदस्यीय टेक्निकल टीम ने 17 घंटे तक दो दिन बर्फ में पैदल सफर किया। 20 किलोमीटर का बर्फीला रास्ता तय कर टीम सरचू कैंप पहुंची। इस मार्ग पर 15 से 20 फीट तक बर्फ है। 70 आरसीसी की टेक्निकल टीम ने बारालाचा में बीआरओ की मशीनरी का दुरुस्त किया, जिसके बाद सोमवार से बारालाचा और सरचू मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है। केलाग तक हाईवे पर आवाजाही हो रही है।
हर जिले का तापमान
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.4, कल्पा में 2.4, मनाली में 5.4, कुफरी में 7.8, भुंतर में 7.9, मंडी में 9.0, चंबा में 8.5, डलहौजी में 9.7, सुंदरनगर में 9.3, शिमला में 10.8, धर्मशाला में 11.4 और नाहन में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऊना में सबसे अधिक 33.6 डिग्री पारा दर्ज हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS