Mausam Ki Jankari: हिमाचल में 2 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम, आने वाले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी कि है। मौसम विज्ञान (Weather Department) केंद्र की तरफ से राज्य में 30 अगस्त तक यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। हालांकि राज्य में मौसम आगामी दो सितंबर तक खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान राज्य में कई जगह भू-स्खलन (Landslide) और प्राकृतिक आपदा के खतरे की आशंका जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से पिछले 24 घंटों के दौरान बंगाणा में सबसे ज्यादा 115 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। गोहर में 69 मिलीमीटर, पालमपुर में 53, नादौन में 50, बिजाही में 47, भराड़ी में 46, हमीरपुर और सुंदरनगर में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा खदराला में 40, मंडी में 38, सरकाघाट और गमरूर में 36, झंडूता और सुजानपुर टिहरा में 35, वांगअू, सुंदरनगर और अंब में 33, बलद्वाड़ा, में 32, टिडर में 29, बंजार और रामपुर में 26, बिलासपुर में 25, सराहन में 24, भोरंज में 20, ऊना में 19, धर्मशाला में 17, जंजैहली में 16, कोठी और मेहरे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल में तीन सितंबर तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन 30 अगस्त तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS