Mausam Ki Jankari: प्रदेश में 4 अक्तूबर तक खराब रहेगा मौसम, आज बारिश का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अभी बारिश (Rain) का दौर खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मॉनसून अब सिर्फ एक हफ्ते में यहां से विदाई ले लेगा। उसके बाद बारिश (Rain) का दौर समाप्त हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में मॉनसून हिमाचल को अलविदा कहेगा। मौसम विभाग (Weather department) के आकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब तक मॉनसून सामान्य से 10 फीसदी कम बरसा है। बता दें कि आमतौर पर हिमाचल में मॉनसून के दौरान 763.5 मिलीमीटर बारिश होती हैं, लेकिन इस वर्ष सिर्फ 686.4 यह बारिश सामान्य से 10 फीसदी कम है। ऐसे में अब तक 90 प्रतिशत बारिश पूरे मॉनसून सीजन के दौरान दर्ज की गई है।
इस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू जिले में दर्ज की गई है। यहां पर सामान्य से 40 प्रतिशत बारिश ज्यादा दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश लाहुल और चंबा जिले में दर्ज की गई है। लाहुल में 69 प्रतिशत कम और चंबा में 44 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इन तीन जिलों के अलावा बाकी जिलों में सामान्य के आसपास बारिश ही दर्ज की गई है। ऊना जिले में 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है, मंडी जिले में 11 प्रतिशत ज्यादा, बिलासपुर में 1 प्रतिशत ज्यादा, कांगड़ा में 8 प्रतिशत ज्यादा, किन्नौर में 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है, वहीं शिमला जिले में 9 प्रतिशत ज्यादा, सोलन जिले में 11 प्रतिशत कम, हमीरपुर जिले में 3 प्रतिशत कम और सिरमौर जिले में 14 प्रतिशत कम रिकॉर्ड की गई है।
मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के निम्र एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट सिर्फ शुक्रवार के लिए जारी किया गया है। उसके बाद हल्की बारिश के आसार है। हिमाचल प्रदेश में 4 अक्तूबर तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं, उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS