अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से कर रहा था रेप, परेशान होकर पीड़िता ने उठाया ये कड़ा कदम

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से कर रहा था रेप, परेशान होकर पीड़िता ने उठाया ये कड़ा कदम
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmour District) में नाबालिग लड़की (Minor Girl) से रेप का मामला सामने आया है। यह मामला सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में आया है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmour District) में नाबालिग लड़की (Minor Girl) से रेप का मामला सामने आया है। यह मामला सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत (Complaint) पर यह मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो खींच कर इसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल (Blackmail) किया और कई बार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष वह हरियाणा में अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी। उस दौरान छछरौली के ग्राम कोट निवासी बाजिद से उसकी जान पहचान हुई। बाजिद ने उसे अकेले में बुलाया और जोर-जबरदस्ती की। इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो भी खींच ली। जिसके बाद तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करता रहा।

वहीं पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने उसे 26 अगस्त का फोटो डिलीट करने के नाम पर पांवटा के एक होटल में बुलाया। आरोपी ने यहां भी उसके साथ जरबन रेप किया। आरोपी बाजिद ने यहां भी रेप करने के बाद पीड़िता से फोटो देने और डिलीट करने से साफ इनकार कर दिया। वहीं इसके बाद आरोपी पीड़िता को उसके घर छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जूट गई है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

Tags

Next Story