Weather Update: दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक बारिश से हाहाकार, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, ट्रेनों पर भी पड़ा असर

Monsoon Updates: राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया और यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। इसी तरह, केरल के कुछ इलाकों में भी सुबह के समय मूसलाधार बारिश हुई है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। वहीं, कुल्लू जिले में सोमवार को भारी बारिश के बाद ब्यास नदी उफान पर है। सोमवार को कुल्लू जिले में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी उफान मार रही है। कश्मीर में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण कुछ घंटों में झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ गया। मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया।
Monsoon Updates:
दिल्ली में हिमाचल तक हाहाकार
दिल्ली से लेकर हिमाचल में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। हिमाचल में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्कूलों और कॉलेजों की 11 जुलाई तक छुट्टी कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में भी बारिश के चलते कल यानी 10 जुलाई को छुट्टी कर दी गई है।
हिमाचल में हालात खराब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीआरएफ ने एक जलमग्न घर से पांच लोगों को बचाया। हिमालयी राज्य में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के चारुडु गांव में ब्यास नदी उफान पर है। कई लोग बाढ़ की वजह से पहाड़ी इलाके में फंस गए हैं। इनको बचाने के लिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
#WATCH | NDRF rescues five people from an inundated house as Beas river is in spate in Charudu village, Kullu district of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 9, 2023
(Video source: NDRF) pic.twitter.com/xTGhrdjDfF
दिल्ली में एक दो मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा
दिल्ली में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी के जकिरा इलाके में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया और इसके बाद पुलिस बल की तरफ से बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है।
Delhi | Two people were rescued after a portion of a house collapsed in Zakhira area today pic.twitter.com/ZNxyz653Ul
— ANI (@ANI) July 9, 2023
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के अधिकारियों की छुट्टी रद्द की
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम होने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार की छुट्टी रद्द करते हुए सभी अधिकारियों और मंत्रियों को समस्या वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए जमीन पर रहने का निर्देश दिया।
राजस्थान में भी भारी बारिश
राजस्थान के कई जिलों में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। इसकी वजह से बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, सवाई माधोपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष के डूबने की जानकारी है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर में भारी बारिश का अनुमान है।
लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि थाथरी-गंदोह मार्ग पर भंगरू गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में बस आ गई और दो लोगों की जान चली गई।
जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण कुछ घंटों में झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ गया। मौसम विभाग की तरफ से लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड की जानकारी सामने आई है।
#WATCH | Goods trucks remain stranded in J&K's Udhampur as the Jammu-Srinagar National Highway is closed due to bad weather pic.twitter.com/G6r26vumu8
— ANI (@ANI) July 9, 2023
हिमाचल प्रदेश में भी हालात बदतर
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है - शिमला में तीन, चंबा में एक और कुल्लू में एक।कुल्लु में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर निकल गई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की कई इकाइयां कांगड़ा, मंडी और शिमला में तैनात की गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि रविवार को अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। शनिवार सुबह सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में बारिश के बाद भूस्खलन में छह निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। , लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS