अफगानिस्तान से मंडी अपने घर पहुंचा नवीन, घरवालों ने उतारी आरती

अफगानिस्तान से मंडी अपने घर पहुंचा नवीन, घरवालों ने उतारी आरती
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi District) का नवीन ठाकुर अफगानिस्तान (Afghanistan) से अपने घर पहुंच गया है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi District) का नवीन ठाकुर अफगानिस्तान (Afghanistan) से अपने घर पहुंच गया है। लंबी जद्दोजहद के बाद अफगानिस्तान से अपने घर नवीन ठाकुर (Naveen Thakur) देर रात 11 बजे पहुंचा अपने घर पहुंचा, बेटे को घर पर पहुंते ही नवीन का परिवार भावुक हो उठा। नवीन के घर पहुंचते ही परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नवीन के घर पहुंचते ही परिवार ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

वहीं घर पहुंचने के बाद नवीन बोला कि देवी-देवताओं और परिजनों के आशीवार्द से अफगानिस्तान से घर पहुंचा हुं। वहीं उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से घर आने के लिए काफी लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी है। वहीं उन्होंने किया कि अब दोबारा कभी अफगानिस्तान नहीं जाउंगा। वहीं राहुल बराडी के आज दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बराडी को लंदन से कतर के लिए फ्लाइट मिल गई है। फ्लाईट वहां से दिल्ली आएगा राहुल, फिर अपने घर पहुंचेगा।,

वहीं घर वालों ने अफगानिस्तान के हालात के बारे में जाना। नवीन ने तालिबानियों के बारे में अपने घरवालों को बताया। तालिबानियों की क्रुरता के बारे में भी नवीन ने घरवालों को जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति खराब हो रही हैं। वहां के लोगों को तालिबान के लड़ाकों को डर सता रहा है।

Tags

Next Story