नई नवेली बहू को मंदिर लेकर गया था परिवार, मौके का फायदा उठा फुर्र हो गई दुल्हन, घर से लाखों के गहने और नगदी भी गायब

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una District) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार को मैरिज ब्यूरो (marriage bureau) के जरिए शादी करनी महंगी पड़ गई। बता दें कि जिले के बेहड़ जसवां गांव में 12 दिन पहले ही पंजाब के जालंधर के मैरिज ब्यूरो के जरिए शादी (Weadding) हुई थी। शादी के बाद परिवार ने बड़े ही धूमधाम से गांव वालों को फेयरवेल पार्टी दी थी। इतना सबकुछ करने के बाद भी महज 9वें दिन दुल्हन घर से चार तोले सोने का सेट,एक सोने की अंगूठी, शगुन के 20 हजार सहित, 60 हजार कैश और एक मोबाइल लेकर फरार हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , शादी के बाद परिवार दुल्हन को घूमाने के लिए बिलासपुर के शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में शीश झुकाने के लिए लेकर गए थे। दुल्हन वहां पर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रही। पीडि़त परिवार ने बाद में काफी देर तक वहां पर दुल्हन की तलाश की, लेकिन काफी देर तलाशने के बाद भी दुल्हन का कहीं अता पता नहीं चला। इसके बाद परिवार को ठगी का शक हुआ। परेशान परिवार ने बाद में पूरे मामले की शिकायत बिलासपुर पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीडि़त परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेहड जसवां गांव निवासी युवक ने शादी के लिए मैरिज कार्यालय जालंधर से संपर्क किया था। 24 वर्षीय लड़की से युवक की आठ अक्तूबर को शादी हुई और विवाहिता सुसराल के घर आ गई। परिजनों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जो लड़की उनसे 8 दिन के अंदर इतनी घुलमिल गई वो उनके साथ ऐसा कर सकती है। इस घटना के बाद से परिवार हैरान और परेशान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS