न्यूड होकर लड़की ने Whatsapp पर की वीडियो कॉल, जानें फिर क्या हुआ

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के मंडी जिले (Mandi District) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक लड़की ने पहले व्हट्सऐप (Whatsapp) पर वीडियो काल की। जैसे ही शख्स ने वीडियो काल उठाई तो दूसरी तरफ एक लड़की नग्न (Girl Nude) अवस्था में बैठी हुई थी। लड़की ने शख्स को उत्तेजित करना शुरू कर दिया। नग्न (Nude) अवस्था में लड़की को देखकर शख्स भी अपने होश-ओ-हवास खो बैठा और लड़की के बहकावे में आकर गलत हरकतें करने लग गया। इस बात से अंजान कि लड़की इन सारी हरकतों की वीडियो रिकार्डिंग अपने फोन पर कर रही थी। जैसे ही फोन (Phone) कटा तो व्हट्सऐप पर वो वीडियो पहुंच गया।
यह देखकर शख्स के होश उड़ जाते हैं। इतने में फोन आता है कि अगर वीडियो को वायरल (Video Viral) करने से रोकना चाहते हो तो उसकी लाखों में कीमत चुकाओ। कुछ ऐसा ही मंडी शहर में टेंट का काम करने वाले सरदार पम्मी अरोड़ा (Sardar Pammi Arora) के साथ भी हुआ। लेकिन पम्मी अरोड़ा ने हिम्मत दिखाकर न तो पैसे दिए और उल्टा लड़की को धमका दिया कि तू वीडियो वायरल कर और बाद में मैं तुम्हें बताउंगा। उसके बाद न तो लड़की का फोन आया और न ही मैसेज।
जानकारी के अनुसार पम्मी (Pummy) ने बताया कि मीडिया में आने का उसका मकसद यही है कि बाकी लोग ऐसी लड़कियों के झांसे में न आएं। उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त के साथ ही ऐसी ही हरकत हुई थी और उसकी वजह से वह आज तक सदमे में हैं।
पम्मी बताते हैं कि उन्हें बदनामी का डर नहीं लेकिन संतोष इस बात का है कि उनके साथ घटी घटना से बाकी लोग सबक लेंगे और इनके बहकावे में नहीं आएंगे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि जिला में ऐसे कुछ मामले पुलिस के ध्यान में भी आए हैं। उन्होंने भी लोगों से सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका है, जिससे लोगों को बचने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS