हिमाचल के होटलों में लौटी रौनक, 60 फीसदी तक पहुंची ऑक्यूपेंसी

हिमाचल के होटलों में लौटी रौनक, 60 फीसदी तक पहुंची ऑक्यूपेंसी
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सैरगाएं वीकेंड पर सैलानियों (Tourist) से गुलजार रही। राज्य के शिमला, धर्मशाला व कुल्लू-मनाली सहित डलहौजी में काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सैरगाएं वीकेंड पर सैलानियों (Tourist) से गुलजार रही। राज्य के शिमला, धर्मशाला व कुल्लू-मनाली सहित डलहौजी में काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है। सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए है।

सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को अगामी दिनों के दौरान कारोबार अच्छा चलने की उम्मीदें जगी है। राजधानी शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की खूब चहल-पहल रही। शिमला में वीकेंड मनाने के लिए सैलानियों से एडवांस में ही होटलों में बुकिंग करवा दी थी। शिमला के पर्यटक स्थलों पर दिन के समय सैलानियों से सुहावना मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।

शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि वीकेंड पर शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी दर 50 से 60 फीसदी रिकार्ड की गई है। शिमला , धर्मशाला, कुल्लू, मनाली में काफी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं।

Tags

Next Story