हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के मामले में एक गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई चौकसी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की धर्मशाला (Dharamsala) विधानसभा (Vidhan Sabha) के मेन गेट पर खालिस्तान (Khalistan) के झंडे लगे हुए मिले थे। हालांकि, पुलिस ने आंशका जताई थी कि ये झंडे पंजाब से आए पर्यटकों की हरकत हो सकती है। 8 मई को जब लोग विधानसभा के आस-पास से मॉर्निंग वॉक पर निकले तो गेट और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे लगे हुए दिखाई दिए।
झंडों पर पंजाबी भाषा में खालिस्तान लिखा हुआ था। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) अलर्ट हो गई। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवालियां निशाना लगा था। यहां तक की विधानसभा के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए है। उधर, इस मामले में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर(CM jairam thakur) ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है।
हिमाचल के सीएम ने बताया कि झंडे लगाने वाली घटना को अंजाम देेने दो आरोपी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में पुलिस-प्रशासन को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया है कि पंजाब से बड़ी संख्या में हिमाचल घूमने-फिरने के लिए लोग जाते है। प्रदेश टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तौर पर देश में अपनी पहचान बना चुका है। यहां देश—विदेश से भी सैलानियों का आना-जाना रहता है। साथ ही हिमाचल सरकार भी प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। वहीं, सीएम ने बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS