Shimla Mall Road Blast: शिमला के Restaurant में भीषण धमाका, एक की मौत, 11 घायल

Shimla Mall Road Blast: शिमला के Restaurant में भीषण धमाका, एक की मौत, 11 घायल
X
Shimla Mall Road Blast: हिमाचल प्रदेश में मिडल बाजार में शिवालय मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में रेस्टोरेंट में कर्मचारी समेत आसपास गुजर रहे राहगीर भी चपेट में आ गए।

Mall Road Blast: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम मॉल रोड मिडल बाजार में शिवालय मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में अचानक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों समेत आसपास के राहगीर भी चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में लगभग 11 लोग पूरी तरह झुलस गए, जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के सहायता से आईजीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। इस धमाके में मिडिल बाजार की लगभग 5 से 7 दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गई और कई लोग जख्मी भी हो गए है।

रहस्यमयी धमाका

धमाके के बाद रेस्टोरेंट के सामान और वहां रखे गैस सिलेंडर बाहर निकाले गए, लेकिन मालूम चला कि धमाके में सिलिंडर में कुछ भी नहीं हुआ था। खबरों की मानें तो दमकल विभाग (fire brigade team) का कहना है कि धमाके में कोई भी सिलेंडर नहीं फटा है। ऐसे में मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम के जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि धमाके के असली वजह क्या थी। इसको देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है।

मुआवजे की मांग

इस घटना को लेकर शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा (Shimla Urban MLA Harish Janartha) ने बताया कि धमाके में काफी नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद भाजपा के मीडिया प्रभारी ने मांग करते हुए कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए। सरकार को इसके जांच के लिए कमेटी का गठन करना चाहिए, ताकि इसके पीछे का मुख्य वजह का पता लगाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह धमाका इतना जोरदार था कि इससे भारी नुकसान हुआ है। इसमें जो दुकानें ध्वस्त हुई है, उनके मालिकों को मुआवजा दिया जाए।

धमाके का कोई साक्ष्य नहीं

घटना स्थल पर मौजूद चीफ फायर ऑफिसर महेश कुमार और मंडलीय अग्निशमन अधिकारी संजीव ने बताया कि धमाके की अभी तक कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। यह धमाका रहस्यमय तरीके से हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा की धमाके की असली वजह क्या है।

Also Read: Himachal Tragedy : हिमाचल की त्रासदी पर बोली एक्ट्रेस यामी गौतम, प्रकृति हमें बता रही है कि...

Tags

Next Story