बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, लेन-देन के लिए लगी लंबी लाइन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की पाबंदियों के हटते ही बाजारों (Market) में लोगों की भीड़ लगने लगी है। बाजारों में भीड़ को देखते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) चिंतित हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील मिलते ही बैजनाथ बाजार में लोगों का आवागमन शुरू हो गया। बाजार में खरीददारी करने तो कम ही लोग देखने को आए। मगर बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भूल गए।
यहां तक की बैंकों के बाहर खूब भीड़ देखने को मिली। दूसरी तरफ लोकल रुट पर बसें तो चली मगर बैजनाथ का बस स्टैंड बिल्कुल खाली दिखा। लोग आज भी अपने-अपने वाहनों का प्रयोग करते नजर आए। इससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 33 मामले आए हैं। साथ ही 648 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक चार कोरोना संक्रमित की जान गई है। कांगड़ा व शिमला में दो-दो ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 98 हजार 583 पहुंच गया है। अभी 4,158 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 91 हजार 025 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,379 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS