हिमाचल में फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानिये अब कितने चुकाने होंगे रुपये

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गैस के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है। राज्य में फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह गैंस एंजेसियों की ओर से 25 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। पहले से ही महंगाई की मार से चौतरफा लोगों को मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर हैं। ऐसे में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। बीते पंद्रह दिन में पचास रुपये प्रति सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमला में अब घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 981.50 रुपए चुकाने होंगे। इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं। इससे पहले, दाम 956 रुपये के करीब थे। वहीं, मंडी में एक सिलेंडर (LGP Rates in Himachal) का दाम 960 रुपये है। इसमें लेबर चार्जिस भी हैं। मंडी में राव गैस एंजेसी के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार सुबह से रेट बढ़े हैं। 25 रुपये इजाफा हुआ है।
इससे पहले, मंडी शहर में सिलेंडर 935 रुपये था। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दाम होते हैं। कंपनी की तरफ से ही रेट तय किए जाते हैं। आपको बता दें कि मात्र 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। बता दें कि बिना सब्सिडी वाले 14।2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है। अगस्त माह में दो बार सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS