प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, कुल्लू में लगी गाड़ियों की कतार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा, कुल्लू में लगी गाड़ियों की कतार
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्तूबर को प्रस्तावित अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए कुल्लू जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए प्रदेश भर से 50 से अधिक गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्तूबर को प्रस्तावित अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए कुल्लू जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए प्रदेश भर से 50 से अधिक गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं। कुल्लू में धिरे-धिरे गाड़ियों की कतार बढ़ती जा रही है।

अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। सभी गाड़ियां ढालपुर के दशहरा मैदान में पार्क की गई हैं। उपायुक्त कुल्लू डॉण् ऋचा वर्मा कुल्लू में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर दिशा.निर्देश जारी कर रही हैं। वहीं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर बैठकें कर रहे हैं।


Tags

Next Story