चंबा में खाई में गिरने से बाल-बाल बची प्राइवेट बस, ऐसे बचाई यात्रियों की जान

चंबा में खाई में गिरने से बाल-बाल बची प्राइवेट बस, ऐसे बचाई यात्रियों की जान
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba district) में सिरमौर जैसा हादसा सामने आया है। यहां एक प्राइवेट बस (Bus) के आगे अचानक एक बाइक आ गई जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba district) में सिरमौर जैसा हादसा सामने आया है। यहां एक प्राइवेट बस (Bus) के आगे अचानक एक बाइक आ गई जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। हिमाचल प्रदेश में एक बस हादसे का शिकार होने से बच गई। मोड़ से बस एक पैराफीट से टकराई और किनारे पर अटक गई। अगर बस नीचे गिरती तो जान-माल नुकसान हो सकता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को चंबा-डंडी रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस तेलका के पास काली मोड़ पर पैरापिट से टकराकर गहरी खाई के ऊपर लटक गई। बताया जा रहा है कि अचानक बस के सामने एक बाइक आ गई और उसे बचाने के चलते बस पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। हादसे के समय बस में करीब 12 सवारियां सवार थी। वहीं, बस की टक्कर से धराशायी होकर खाई में गिरे पैरापिट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई।

Tags

Next Story