हिमाचल में कुछ प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां, छात्रों को बुलाया स्कूल

हिमाचल में कुछ प्राइवेट स्कूल उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां, छात्रों को बुलाया स्कूल
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार (Government) ने स्कूलों को 30 अगस्त तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल (Private School) सरकार के अदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार (Government) ने स्कूलों को 30 अगस्त तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल (Private School) सरकार के अदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार के नियम के मुताबिक छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता। मगर नाहन में एक प्राइवेट स्कूल सरेआम सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित प्राइवेट स्कूल (Private School) आदर्श विद्या निकेतन द्वारा सरकार के आदशों को दरकिनार करते हुए बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज भी बड़ी संख्या में छात्र (Students) स्कूल पहुंचे। इस स्कूल में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस बारे में जब स्कूल प्रशासन से बात की तो उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर अनुराग ठाकुर की रैलियां निकल सकती है तो बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि पहले सरकार को रेलिया बंद करनी चाहिए। उधर, शिकायत के तुरंत बाद एसडीएम नाहन व शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा निदेशक मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में बुलाया गया था। मीडिया से बात करते हुए जिला उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्मचन्द ने माना कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ छात्र स्कूल में बुलाए गए थे।

उन्होंने कहा कि स्कूल को शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा जारी एसओपी के सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में आगामी आदेशों तक किसी भी छात्र को स्कूल में ना बुलाया जाए शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि सरकार के आदेशों के मुताबिक 30 अगस्त तक कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल में नहीं बुला सकता।

Tags

Next Story