हिमाचल में आज से बंदिशें शुरू, सभी जिलों ने जारी किए अपने-अपने आदेश

हिमाचल में आज से बंदिशें शुरू, सभी जिलों ने जारी किए अपने-अपने आदेश
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार सुबह छह बजे से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) की कड़ी बंदिशें लागू हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की इन बंदिशों की अनुपालना के लिए सभी जिलाधीशों ने अपने स्तर पर आदेश जारी कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार सुबह छह बजे से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) की कड़ी बंदिशें लागू हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की इन बंदिशों की अनुपालना के लिए सभी जिलाधीशों ने अपने स्तर पर आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि सरकार (Government) के आदेशों के बाद जिलाधीशों के ऑर्डर में कन्फ्यूजन है और जनता पसोपेश में है कि आखिर क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा।

सरकार ने अपने आदेशों में मॉर्निंग वॉक का प्रावधान नहीं किया है, मगर पैदल चलने पर किसी पर भी पाबंदी नहीं लगाई है और इससे जिलाधीश खुद पसोपेश में पड़ गए। इसके साथ ढाबों को लेकर भी सभी स्थानों पर असमंजस की स्थिति रही, जिस पर जिलाधीशों ने अपने आदेशों में स्थिति को क्लीयर किया। सोमवार से 17 मई की सुबह छह बजे तक ये बंदिशें लागू रहेंगी, जिसके बाद कोरोना की स्थिति को देखकर सरकार आगे फैसला लेगी।

सरकार के फैसले के अनुसार प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित उपायुक्तों द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। चंबा जिला में दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी, वहीं लाहुल-स्पीति में 11 से दो बजे की टाइमिंग रखी गई है।

हालांकि यहां केलांग, जोकि मुख्यालय है, में व्यापार मंडल ने खुद ही शाम पांच से छह बजे तक एक घंटे के लिए दुकानें खोलने का प्रावधान किया है। बिलासपुर जिला में दुकानों को खोलने का समय सुबह आठ से 11 बजे तक रखा है, जबकि कुल्लू में सुबह 10 बजे से एक बजे तक का समय रखा है। ऊना जिला में टाइमिंग सुबह आठ बजे से 11 बजे तक का रखा गया है।

वहीं हमीरपुर जिला में दुकानें आठ बजे से 11 बजे ही खुलेंगी। किन्नौर जिला की बात करें, तो वहां पर नौ से 12 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी, जबकि मंडी में 10 से एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सिरमौर जिला में दुकानें आठ बजे से 11 बजे तक खुलेंगी, वहीं शिमला जिला में दुकानों को खोले जाने का समय 10 बजे से एक बजे तक रखा गया है। सोलन जिला में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी और कांगड़ा जिला में भी दुकानों को खोले जाने का समय आठ बजे से 11 बजे तक रखा गया है।

Tags

Next Story