शोक सभा में शामिल होने जा रहे लोगों की गाड़ी पेड़ से टकराई, हादसे में 23 लोग घायल

शोक सभा में शामिल होने जा रहे लोगों की गाड़ी पेड़ से टकराई, हादसे में 23 लोग घायल
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una District) में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा कुठेड़ा जसवालां गांव में एक मालवाहक वाहन दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गया।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una District) में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा कुठेड़ा जसवालां गांव में एक मालवाहक वाहन दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गया। जिसमें 25 लोग सवार थे। इस हादसे में कुछ लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए ऊना जोनल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, मामूली रूप से चोटिल लोगों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में लोग सवार आठवां गांव से बढेड़ा राजपूतां गांव शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। कुठेड़ा जसवालां के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते कैंटर पेड़ से जा टकराया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद को दौड़े। वहीं, हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में तरसेम लाल पुत्र बाबु राम निवासी अठमा, सरोज बाला पत्नी सुखविंदर निवासी अठवां, चंचला देवी पत्नी लेखराज अठवां ,कमलेश पत्नी इंद्र चन्द अठवां , सरूप सिंह सपुत्र बरयाम सिंह निवासी मारवाड़ी , दिलबाग सिंह पुत्र लखू राम, विजय रानी पत्नी राजकुमार निवासी सलोह, भोलू देवी पत्नी स्वरूप सिंह निवासी रायपुर मारवाड़ी , सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी अंदौरा , गुरवचन सिंह पुत्र लेखु सिंह निवासी अम्ब , संकुलता देवी पत्नी झंडू राम निवासी अठमा , सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरवचन सिंह व अन्य घायल हुए हैं। इधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

वहीं, हादसे की एक और घटना हिमाचल के हमीरपुर से सामने आई है। जहां एक कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अंदर बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में प्रकाश चंद व कल्पना देवी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भेज दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Tags

Next Story