Chamba Accident: गहरे नाले में जा गिरी पिकअप, दो लोगों की मौके पर मौत

Chamba Accident: गहरे नाले में जा गिरी पिकअप, दो लोगों की मौके पर मौत
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba District) की होली घाटी के न्याग्रां के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) होकर गहरे नाले में जा गिरी। इसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba District) की होली घाटी के न्याग्रां के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) होकर गहरे नाले में जा गिरी। इसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। दुर्घटना रात की बताई जा रही है। हादसा (Accident) इतना खतरनाक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली से एक टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि रात के वक्त हादसा होने के चलते इसका किसी को भी पता नहीं चल सका। सुबह के वक्त जब वाहन मालिक ने चालक के साथ संपर्क करना चाहा, तो नहीं हो सका और न ही गाड़ी का कोई अता पता मिला।

नतीजतन जब लोगों ने अपने स्तर पर तलाश आरंभ की तो गाड़ी गहरे नाले में मिली। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में काल का ग्रास बने युवकों के शव निकाल रही है और छानबीन जारी है।

Tags

Next Story