1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल-कॉलेज, सरकार की मंजूरी के बाद लिया गया फैसला

1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल-कॉलेज, सरकार की मंजूरी के बाद लिया गया फैसला
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्राइवेट व सरकारी कॉलेजों के अलावा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल 6 दिन तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार (State Government) से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से 6 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्राइवेट व सरकारी कॉलेजों के अलावा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल 6 दिन तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार (State Government) से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से 6 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उप शिक्षा निदेशकों व स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें प्रदेश में 27 सितंबर से नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूल खोले गए हैं।

वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इसके अलावा 11 अक्तूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर रोक है। विद्यार्थियों को स्कूलों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अलग-अलग डेस्क पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहा। प्रदेश में अब एक से छह नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी सत्र मार्च 2022 से एसओएस अभ्यर्थियों के लिए अंक सुधार की परीक्षा करवाएगा। इधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की तिथियों का शेड्यूल भी जारी किया है। एक नवंबर से अभ्यर्थी एसओएस में आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से एसओएस के अंतर्गत मार्च 2022 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि फ्रेश एडमिशन, फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन), एडिशन विषय, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के लिए बिना विलंब फीस के पहली से 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

Tags

Next Story