हिमाचल में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm jairam thakur) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक (Meeting) हुई। इस बैठक में अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल की इस बैठक में पहला फैसला स्कूलों को लेकर लिया गया। इस बैठक में अभी स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। स्कूल (School) कबतक बंद रहेंगे इसकी तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में होगी। यह कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं भी ऑनलाइन (Online examination) ही होंगी।
वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के चनोल में अटल आदर्श विद्यालय (School) खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। सिरमौर जिले के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल्लू जिले के गलांग और सराली में गांव में प्राथमिक विद्यालय खोलने (Open) का निर्णय लिया गया।
यहीं नहीं फतेहपुर के हाई स्कूल ततवाली और जवाली क्षेत्र के हाई स्कूल नधोली को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने के साथ ही इन स्कूलों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने शाहपुर के मिडल स्कूल करेरी खास को हाई स्कूल और नगरोटा बगवां में हाई स्कूल जलोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (senior secondary school) में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
हिमाचल में 50 प्रतिशत से भी कम छात्र पहुंच रहे हैं कॉलेज
आपको बता दें कि एक सितंबर से सरकार ने प्रदेश के कॉलेजों का खोल दिया है। लेकिन कोरोना (Corona) की वजह से अभी कम ही छात्र (Student) कॉलेज पहुंच रहे हैं। प्रदेश (State) में आज तीसरे दिन भी आधे से भी कम छात्र कॉलेज में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि संक्रमण से डरे छात्र अभी भी कॉलेज (College) नहीं आना चाहते है। पहले व दूसरे दिन भी 50 प्रतिशत से भी कम छात्र आए। इसके साथ ही तीसरे दिन की अगर बात करें तो फर्स्ट ईयर (first year) में कुल 12 हजार 710 छात्र है। इसमें तीन हजार 971 उपस्थित हुए, पांच हजार 994 एबसेंट रहे।
इतने छात्र रहे अनुपस्थित
वहीं सेकेंड ईयर में कुल दस हजार 907 छात्र है, जिसमें से तीन हजार 565 उपस्थित हुए, चार हजार 375 एबसेंट रहे। थर्ड ईयर में कुल 13 हजार 953 छात्र है, इसमें पांच हजार 237 उपस्थित हुए, चार हजार 871 एबसेंट रहे। शिक्षा विभाग की माने तो अभी भी संक्रमण के डर से कई जिलों से छात्र कालेजों में नहीं पहुंच रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS