महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर तीन बच्चों व पति को मार डाला, आग लगाकर वारदात को दिया हादसे का रूप, ऐसे हुआ खुलासा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में बीते दिनों एक भीषण अग्निकांड (Chamba fire) हुआ, जिसमें पिता व उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौतें होने की खबर सामने आई। फिलहाल चंबा अग्निकांड में सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है। पूरी वारदात सुनियोजित थी और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति और बच्चों की हत्या (husband and children murder) की थी। महिला का गांव निवासी जमात अली से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था। साथ ये दोनों साथ में रहना चाहते थे व दोनों ने मिलकर साजिश रच ली। फिर दोनों ने घर में आग लगा दी व इसमें तीन बच्चों व पति की मौत हो गई।
आपको बता दें बीते 14 सितंबर को चंबा के चुराह उपमंडल के करातोट गांव स्थित एक घर में आग लग गई। जिसमें पिता व तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हर कोई मामले को दुर्घटना मान रहा था। इस दौरान महिला जीवित बची। जो अस्पताल में भर्ती करवाई गई थी। इस महिला ने पति मोहम्मद रफी 26 साल, बेटे समीर 4 साल, पुत्र जैतून 6 साल व बेटी जुलेखा डेढ़ वर्ष को बड़ी चालाकी से मार डाला।
मीडिया की खबरों के अनुसार विवाह से पहले से युवक भूरा से प्रेम करता था, दोनों विवाह भी चाहते थे। पर भूरा का विवाह मोहम्मद रफी के साथ हो गया। विवाह के बाद भी आरोपी जमात अली 24 साल व महिला भूरा 26 साल लगातार आपस में बातचीत करते रहे। रफी इस दौरान कई बार प्रेमिका के ससुराल भी पहुंचा। जहां वह भूरा से बातचीत भी किया करता था।
पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ में दोनों ही एक-दूजे पर हत्या वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने बताया कि सबसे पहले कुल्हाड़ी से चारों की हत्या की गई। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। साथ ही कुल्हाड़ी को फिंगर प्रिंट्स की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर दोनों आरोपियों के फिंगर प्रिंट का मिलान होगा। ज्ञात हुआ कि प्रेमी घटनास्थल से महिला को जगा कर बाहर लेकर चला गया था। जिससे उसकी जान बच गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ पूरा खुलासा
पोस्टमार्टम रिपार्ट से पता चला कि चारों की मौत जलने की वजह से नहीं हुई थी। फिर पुलिस ने महिला से कड़ी पूछताछ की। इस दौरान महिला ने सारे राज से पर्दा हटा दिया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं पुलिसने मृतक की पत्नी भूरा और करातोट गांव निवासी उसके प्रेमी जमात अली को अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। आज दोनों आरोपी कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS