Shimla: सड़क किनारे पैरापिट ना होने की वजह से नाले में गिरीं 250 भेड़-बकरियां, इस वजह से हुआ हादसा

Shimla: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) की जुब्बल तहसील के भरोट गांव में एक हादसे (Accident) में 250 भेड़-बकरियों की मौत (Death) हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब भेड़-बकरियों के झूंड में अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से सारी भेड़ें भागने लगी। रास्ता छोटा होने के कारण 250 भेड़ नाले में जा गिरी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक माह के भीतर इसी स्थान पर यह दूसरी घटना है। करीब एक माह पहले भी इसी स्थान पर 50 भेड़-बकरियां नाले में जा गिरी थीं। सड़क के किनारे जाली न लगे होने की वजह से यहां आए दिन हादसे हाते रहते हैं। हादसों में पशुपालकों को काफी अधिक मात्र में नुकसान उठाना पड़ता है। 250 भेड़ों की मौत होने के बाद से परिवार में गम का माहौल है। स्थनीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यहां पर ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था। जिसमें 50 भेड़ों की जान चली गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुपालन विभाग की टीम डॉ. मोहिंद्र ठाकुर की मौजदूगी में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉ. मोहिंद्र ठाकुर ने बताया कि भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है। भेड़ पालक को उचित मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भेड़ पालक सर्दियों में मैदानों की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। प्रशासन ने अभी तक सड़क किनारे पैरापिट नहीं लगवाए हैं जिस वजह से पशु आदशे का शिकार हो जाते हैं।।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS