सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में पौधारोपण कर स्वर्णिम वाटिका का किया लोकार्पण

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में पौधारोपण कर स्वर्णिम वाटिका का किया लोकार्पण
X
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णिम वाटिकाएं लगाई जाएंगी। आज करेड़ू फॉरेस्ट तवीमोड शिमला में सीएम ने प्रदेश वन विभाग की ओर से आयोजित पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती पौधारोपण अभियान के तहत पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णिम वाटिकाएं लगाई जाएंगी। आज करेड़ू फॉरेस्ट तवीमोड शिमला में सीएम ने प्रदेश वन विभाग की ओर से आयोजित पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती पौधारोपण अभियान के तहत पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर सभी विभागों को अलग से कुछ करने को कहा गया था इसी के चलते वन विभाग की ओर से स्वर्णिम वाटिका का निर्माण किया है। उन्होंने इस पहल के लिए वन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। यह वाटिका पिंक थीम पर आधारित है।

सीएम ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की वाटिकाएं बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ में स्थानीय लोग भी यहां आ कर कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक वाटिका पर ढाई से तीन लाख का खर्चा आएगा। यह एक नई शुरुआत होगी। सीएम ने कहा कि शिमला आने वाले वाले पर्य़टकों के लिए यह वाटिका आकर्षण का केंद्र होगी। आज यहां पर भिन्न- भिन्न तरह के पौधे लगाए गए हैं, जिससे इस वाटिका की सुंदरता और भी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आराम की सुविधा प्रदान करने के लिए रमणीक स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ प्रकृति के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में शिक्षित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल प्रदेश के वन क्षेत्र में वृद्धि में सहायक होगी। इससे शहरी और अर्द्धशहरी समुदायों को पौधरोपण गतिविधियों में शामिल कर वनों के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये वाटिका स्थानीय लोगों को मनोरंजन के लिए स्थान उपलब्ध करवाएगी जहां उन्हें पैदल चलने तथा आराम करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वन विभाग को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय समुदाय विशेषकर शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्यावरण और वन संरक्षण जैसे कार्यक्रमों से जुड़ने की आवश्यकता है। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य में वर्ष के दौरान प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 68 स्वर्णिम वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी। प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन डॉ. सविता ने कहा कि इस शुरूआत का उद्देश्य आवासीय क्षेत्रों के निकट मानव और प्रकृति के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक अभिन्न स्थान बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत चेरी ब्लॉसम के औषधीय गुणों वाले 800 पौधे लगाना प्रस्तावित है। इन्हें सामान्य टोनिक भी माना जाता है और यह शरीर की जलन को दूर करने में भी उपयोगी सिद्ध होते हैं।

Tags

Next Story