शिमला के गाला सेब की जयपुर में बढ़ी डिमांड, इतने रुपये प्रति किलो के मिल रहे हैं दाम

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला के गाला वैरायटी के सेब (Apple) ने न्यूजीलैंड से आयातित गाला सेब को रेट में मामले में पछाड़ दिया है। शनिवार को जयपुर की टर्मिनल मार्केट मुहाना में शिमला के मड़ावग का गाला वैरायटी का सेब 187 से 212 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड रेट पर बिका। जबकि न्यूजीलैंड गाला को 200 रुपये प्रति किलो ही रेट मिले। शिमला के मड़ावग घडीन के युवा बागवान अरुण रचाईक ने 65 हाफ बॉक्स जयपुर भेजे थे, जिन्हें 2800 रुपये प्रति बॉक्स दाम मिले हैं। झूड़ामल ट्रेडर्स बी-27, टर्मिनल मार्केट मुहाना, सांगानेर के संचालक सन्नी चेलानी ने बताया कि शिमला के गाला को न्यूजीलैंड गाला से ज्यादा रेट मिल रहा है।
न्यूजीलैंड से तीन महीने पुराना सेब कंटेनर में इंडिया पहुंच रहा है। सीए स्टोर में रखने के बाद यह बाजार पहुंचता है। जबकि शिमला का गाला फ्रेश है। साधारण तापमान फ्रूट स्टोर के अंदर शिमला का गाला आराम से एक महीना निकाल सकता है लेकिन न्यूजीलैंड गाला मुश्किल से 8 से 10 दिन ही टिक सकता है। जयपुर सहित पूरे राजस्थान के फाइव स्टार होटल के सप्लायर शिमला गाला की डिमांड कर रहे हैं।
अरुण ने बताया कि दिल्ली के सिटीवॉक मॉल ने भी ऑन डिमांड गाला वैरायटी के 85 बॉक्स उनसे 2800 रुपये प्रति बॉक्स के रेट पर खरीदे हैं। अरुण ने बताया कि उनके बगीचे में गाला वैरायटी के 2000 और डिलिशियस के 1000 पौधे हैं। हर साल गाला वैरायटी का सेब जयपुर भेजते हैं।
शनिवार को ठियोग के बागवान का स्पर वैरायटी का सेब भट्ठाकुफर फल मंडी में 3000 रुपये पेटी के रेट पर बिका। एक पेटी में 30 किलो सेब था। ठियोग की भराड़ा खोब पंचायत के भड़याना गांव के काव्या ऑर्चर्ड का 17 पेटी सुपरचीफ भट्ठाकुफर में 3000 रुपये पेटी के रेट पर बिका। बागवान मुनीश शर्मा ने बताया कि उनके बगीचे में रेड चीफ किस्म के 170 पेड़ हैं।
बीते साल अगस्त 2020 में उनका सेब 2600 रुपये से 3000 रुपये प्रति पेटी बिका था जबकि 2019 में 2100 रुपये प्रति पेटी रेट मिले। इस साल पहला ही लॉट 3000 रुपये बिका है। भट्ठाकुफर फल मंडी के मुनीष वेजिटेबल 24 नंबर फर्म के संचालक मनीष चौधरी ने बताया कि बढ़िया क्वालिटी के सेब को अच्छे रेट मिल रहे हैं। हल्के सेब को अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS