Accident: लाहौल-स्पीति के रोपसंग के पास ट्रक हादसा, दो लोगों की मौके पर ही मौत

Accident: लाहौल-स्पीति के रोपसंग के पास ट्रक हादसा, दो लोगों की मौके पर ही मौत
X
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रोपसंग के पास शनिवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयंकर था की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रोपसंग के पास शनिवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयंकर था की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक लाहौल के सिस्सू से मनाली की ओर आ रहा था। लेकिन अचानक रोपसंग के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे लुढ़क गया। खाई ट्रक के टुकड‍़े हो गए । वह ट्रक के ड्राइवार व हेलपर की मौके पर ही मौत हो गई ।

हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में सवार दो लोगों ने मौके ही दम तोड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएचओ केलांग मोती राम ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मृतकों के शव की पहचान की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Tags

Next Story