स्मार्ट सिटी सर्वे में शिमला 16वें पायदान पर, प्रदेश में पाया पहला स्थान

स्मार्ट सिटी सर्वे में शिमला 16वें पायदान पर, प्रदेश में पाया पहला स्थान
X
केंद्र सरकार (central government) की ओर से देश भर के 125 से ज्यादा शहरों में करवाए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी (climate smart city) असेसमेंट फ्रेमवर्क सर्वे में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) को 16वां रैंक मिला है।

केंद्र सरकार (central government) की ओर से देश भर के 125 से ज्यादा शहरों में करवाए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी (climate smart city) असेसमेंट फ्रेमवर्क सर्वे में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) को 16वां रैंक मिला है।

प्रदेश भर में राजधानी शिमला ने टॉप किया है। शहरी एवं आवासीय मंत्रालय की ओर से करवाए गए इस सर्वे में देश भर के 100 स्मार्ट सिटी के अलावा कई अन्य शहरों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश से भी शिमला के अलावा धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर, मंडी और सोलन जिले ने हिस्सा लिया। पांच श्रेणियों के कुल 2800 अंकों में से राजधानी शिमला ने 1387 अंक हासिल किए हैं, जो प्रदेश में सबसे बेहतर हैं।

इस आधार पर राजधानी शिमला को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। प्रदेश की दूसरी स्मार्ट सिटी धर्मशाला ने इस सर्वे में 90वां रैंक हासिल किया है। मंडी को 106वां, सोलन को 121वां, हमीरपुर को 124वां जबकि पालमपुर को 125वां रैंक मिला है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने बताया कि शिमला स्मार्ट सिटी इस सर्वे में 16वें नंबर पर रही है।

Tags

Next Story